Ayush Garg, Ayush Bodi, Jaipur, Katheerpura Nala,
Ayush Garg, Ayush Bodi, Jaipur, Katheerpura Nala,

-सात दिन बाद मिली आयुष गर्ग की बॉडी
जयपुर। जयपुर के करतारपुरा नाले में सात दिन पहले तेज बारिश में कार समेत बहे आयुष गर्ग की लाश गुरुवार को मिल गई है। करतारपुरा नाले में काफी दूर मिट्टी के मलबे में लाश दबी हुई थी। बुधवार देर रात से आ रही बारिश के बाद नाले के किनारों की मिट्टी हटी तो आज सुबह आयुष की लाश दिखाई दी। आयुष को ढूंढ रही टीम के सदस्यों ने लाश देखी तो वे मौके पर पहुंचे और लाश को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर आयुष के पिता व दूसरे परिजनों के साथ जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन व दूसरे अधिकारी भी पहुंचे। शव आयुष के परिजनों को दे दिया है।

आज उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जब से आयुष लापता हुआ है, तब से माता-पिता, भाई-बहन और दूसरे परिजन गम में डूबे हुए हैं। खाना-पीना बंद सा है। हर कोई आयुष की सलामती की प्रार्थना कर रहा था। आज जैसे ही बॉडी की सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया। जैसे ही लाश घर पहुंची तो हर किसी की आंख में आसूं थे। मां-भाई का तो रो-रोकर बुरा हाल था। गौरतलब है कि गत गुरुवार को तेज बारिश के दौरान करतारपुरा नाले से गुजरते वक्त आयुष कार समेत बह गए। आयुष ने कार से निकलकर बचने की कोशिश की, लेकिन बच नहीं पाए। तेज बहाव में वह तेजी से बह गया। गत सात दिन से उसे ढूंढा जा रहा था, लेकिन वह मिल नहीं पाया।

LEAVE A REPLY