जयपुर। हिंदू पंचाग के अनुसार भादवा मास नजदीक आने के साथ ही राजस्थान के जैसलमेर जिले स्थित रुणिचा रामदेवरा धाम पर मेले की तैयारिया शुरू कर दी गई है। यहां सावन मास बीतने के साथ ही श्रद्धालुओं के आने का क्रम भी शुरू हो जाता है।

यूं तो रुणिचा में वर्षपर्यंत ही श्रद्धालु अपने आराध्य बाबा रामदेव को शीश नवाने आते ही रहते हैं। फिर भी भादवा माह में यहां बाबा का लक्खी मेला भरता है। बाबा रामदेव की आस्था न केवल भारत वरन अब समूचे विश्व में देखने को मिल रही है। तभी तो सात समंदर पार कर एक विदेशी जोड़ा अपने परिवार सहित बाबा के धाम पर ध्वजा लेकर पहुंचा। इटली के पास्कोली शहर निवासी आंद्रे ब्रटोल्दी अपनी पत्नी व बेटी के साथ बाबा रामदेव की समाधि पर पहुंचा और दर्शन किए। बाबा के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए आंद्रे ने कहा कि यूं तो भारतीय देव दर्शन में उसे बड़ी आस्था है। फिर भी रुणिचा में विराजे बाबा रामदेव के प्रति उसकी बड़ी श्रद्धा है।

यही वजह है कि बाबा की समाधि के दर्शन करने के लिए अपनी पत्नी व पुत्री के साथ यहां आया। आंद्रे ने बाबा की समाधि पर 11 फीट लंबी ध्वजा, कपड़े का घोड़ा व प्रसादी चढ़ाकर पूजा अर्चना की और परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की।

LEAVE A REPLY