जयपुर। हाई-प्रोफाइल ब्लैकमेलिंग सैक्स रैकेट में एसओजी ने नया खुलाया किया है। गिरफ्तार शंभु सिंह और रीना शुक्ला जिस महिला अनिता चौहान को मृत बता रहे थे, वह जिंदा है और अपने पति के साथ रह रही है। एसओजी की प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया है कि वह शंभु सिंह व रीना शुक्ला को चित्तौडग़ढ़ में एक नौकरी के सिलसिले में मिली थी और उसकी उतनी ही जानकारी है। वह उनसे और उनके ब्लैकमेलिंग मामले जुड़ी हुई नहीं है और ना ही किसी से पैसे लिए। पुलिस उसके,ठगी का शिकार पीडितो और मुजरिमों के बयान के आधार पर पडताल में लगी है कि वह भी इस गिरोह से जुड़ी है या नही। उधर, एसओजी ने इस मामले में आरोपी सुशील गुप्ता, प्रेमशंकर शर्मा, रीना शुक्ला, शंभू सिंह और राकेश यादव को चार फरवरी तक रिमाण्ड पर लिया है। वहीं ब्लैकमेलिंग काण्ड से जुड़ी एनआरआई युवती रवीना कौर बरार की जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी है। वहीं नवीन देवानी की अग्रिम जमानत अर्जी भी खारिज हो गई है।