Shah begins sign campaign for banquet

जूनागढ़। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने नोटबंदी का एक वर्ष पूरा होने पर भाजपा की ओर से मनाये जा रहे कालाधन विरोधी दिवस के मौके पर आज यहां एक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया और कहा कि वह भ्रष्टाचार और कालेधन से मुक्त एक नये भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता का समर्थन करते हैं।शाह ने अपने दिन की शुरूआत सोमनाथ मंदिर में दर्शन करके की।भाजपा अध्यक्ष शाह गत शनिवार से गुजरात में हैं और अगले महीने होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न जिलों के पार्टी कार्यकतार्ओं से मुलाकात कर रहे हैं।

शाह ने ट्वीट किया, कालाधन विरोधी दिवस के दिन भ्रष्टाचार और कालेधन से मुक्त एक नये भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कीप्रतिबद्धता का समर्थन करने वाले देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुआ। भाजपा के शहर इकाई अध्यक्ष शशिकांत भिमानी नेकहा, शाह ने शहर के मोती बाग चौक क्षेत्र में रखे एक बड़े बोर्ड पर हस्ताक्षर करके आठ नवम्बर को कालधन विरोधी दिवस के तौर परमनाने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। शाह के साथ केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और अन्य थे।शाह ने बाद में जूनागढ़ के पार्टी कार्यकतार्ओं से बातचीत की और उन्हें इस बारे में बताया कि दिसम्बर में होने वाले चुनाव के लिए उन्हेंचुनाव प्रचार कैसे करना है।भिमानी ने कहा कि नोटबंदी का समर्थन करने के वास्ते हस्ताक्षर करने के लिए लोग बड़ी संख्या में आये। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता हर्षद पटेल ने कहा कि नोटबंदी के समर्थन में पूरे राज्य में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है।

LEAVE A REPLY