Sexually-harassing

मुम्बई: महाराष्ट्र के लातूर जिले में 15 वर्षीय एक लड़की ने आरोप लगाया है कि सेना के एक जवान ने उससे बलात्कार किया और जब उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया तो उसे स्कूल से निष्कासित कर दिया गया। जिला प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिये है। लातूर जिला कलेक्टर ने बताया, ‘‘प्रारंभिक सूचना के अनुसार स्कूल ने लड़की को निष्कासित नहीं किया है लेकिन उसके भाई के अनुरोध पर स्थानांतरण प्रमाण पत्र दिया गया था।’’ आईएएस अधिकारी ने कहा, ‘‘मैंने विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए स्कूल के प्रधानाध्यापक को बुलाया है।’’ उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्कूल के खिलाफ लगाये गये आरोपों की जांच कर रहा है।

एक अधिकारी ने बताया कि 19 जुलाई को लड़की का भाई स्कूल गया था और उन्होंने स्थानांतरण प्रमाणपत्र के लिए कहा तथा स्कूल ने अगले दिन ही उन्हें प्रमाण पत्र दे दिया। उन्होंने बताया कि अब तक गिरफ्तार नहीं किये गये सेना के जवान ने शादी का वादा करने के बाद अप्रैल में कथित रूप से नाबालिग लड़की से बलात्कार किया। लड़की का दावा है कि स्कूल ने यह कहते हुए उसे निष्कासित कर दिया कि यदि वह इस स्कूल में पढ़ना जारी रखेगी तो स्कूल की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचेगी।

देवानी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक दीपक शिंदे ने बताया कि बलात्कार का एक मामला अगस्त में दर्ज किया गया था और इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। निलंगा के पुलिस उपाधीक्षक जी जी रंजनाकर ने बताया कि लड़की और सेना का जवान एक ही समुदाय और एक ही इलाके से हैं। इस बीच महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर ने आज लातूर के पुलिस अधीक्षक शिवाजी राठौड़ को इस मामले में एक ‘तथ्यात्मक रिपोर्ट’ सौंपने के लिए कहा।

LEAVE A REPLY