जयपुर। श्रीनगर में आतंकी हमले में जयपुर के शाहपुरा का लाल शंकर लाल बराला शहीद हो गए। आतंकियों ने बराला के सीआरपीएफ दस्ते पर घात लगाकर हमला किया था। हमले में बराला शहीद हो गए और तीन जवान भी घायल हो गए। शंकर लाल बराला की पार्थिव देह बुधवार दोपहर गांव आएगी, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिल्ली में शहीद की देह पर केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सेना, सीआरपीएफ व पुलिस के अफसरों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
उधर, बराला की शहादत का पता लगने पर गांव में शोक की लहर फैल गई और शहीद की शहादत को नमन करने के लिए हजारों लोग उनके गांव पहुंच गए है। बराला की पत्नी उर्मिला और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। बराला के दस वर्षीय बेटा अंकित और आठ वर्षीय बेटी टीना हैं। विराटनगर विधायक डॉ. फूलचंद भिण्डा के शंकर लाल बराला भांजे है। दिल्ली में शहीद को श्रद्धाजंलि देने के बाद केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि सदियों से इस देश की सुरक्षा नौजवानों ने की है। देश के अंदर और बाहर कुछ ताकतें देश को तोड़ने की कोशिश में हैं।
इस दौरान उन्होंने सभी देशवासियों से आतंरिक और बाहरी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहने की अपील की। उन्होंने नौजवानों से समुदाय और धर्म के नाम पर बांटने वालों से देश को बचाने और सुरक्षा का ध्यान रखने को कहा।