नई दिल्ली। गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला की पार्टी नेतृत्व से नाराजगी ने पार्टी की धड़कने बढ़ा दी है। वाघेला इन दिनों पार्टी नेतृत्व से अपनी गहरी नाराजगी जताते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के टिवटर अकाउंट कीि अनदेखी कर रहे हैं। अपनी नाराजगी की इसी कड़ी में उन्होंने भाजपा नेताओं के खिलाफ टिवटर पर लिखी गई प्रतिक्रियाओं को डिलीट भी कर दिया है। ऐसे में अब इन अटकलों को बल मिल रहा है कि आने वाले दिनों में वे भी अन्य नेताओं की तरह एनवक्त पर कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा खेमे में जा सकत हैं। हालांकि राजनीतिक पंडित यह भी कहते हैं कि वाघेला का यह पुराना शगल है। पार्टी नेतृत्व को दबाव में लेने के लिए यह सब हथकड़े अपना रहे हैं। गतमाह भी उन्होंने अपने विश्वस्त नेताओं के जरिए दबाव बनाया था कि वे उन्हें विधानसभा चुनावों में सीएम के चेहरे के तौर पर घोषित करें। इस मामले में पार्टी के गुजरात प्रभारी व राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस तरह की संभावनाओं से इंकार किया था।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY