जयपुर। प्रदेश के मंत्रियों को बुधवार देर रात को विभागों का आवंटन हो गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास सर्वाधिक नौ विभाग है। इनके पास गृह, वित्त, आबकारी, आयोजना, नीति आयोजना, कार्मिक, सामान्य प्रशासन, आईबी, डीआईटी, न्याय विभाग है। सरकार के सबसे महत्वपूर्ण विभाग गहलोत ने अपने पास रखे हैं। डिप्टी सीएम सचिन पायलट को पीडब्ल्यूडी, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, विज्ञान-प्रौद्योगिकी और सांख्यिकी विभाग रहेंगे। गहलोत और पायलट के बाद सर्वाधिक महत्वपूर्ण विभाग शांति धारीवाल, बीडी कल्ला और रघु शर्मा के पास है।
धारीवाल को नगरीय विकास तो कल्ला के पास जलदाय विभाग का जिम्मा सौंपा है। रघु शर्मा के पास चिकित्सा महकमे के साथ राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के प्रसार-प्रचार के लिए डीआईपीआर की भी जिम्मेदारी दी है। इसके बाद प्रताप सिंह खाचरियावास को परिवहन, लालचंद कटारिया को कृषि और प्रमोद जैन भाया को खान विभाग का दायित्व दिया है। विभागों के बंटवारे के हिसाव से इन छह मंत्रियों को मंत्रिमण्डल में अहमियत मिली है।
– किसे क्या मिला, देखे लिस्ट
शांति धारीवाल पहले की तरह नगरीय विकास, संसदीय मामलात और विधि मंत्रालय को संभालेंगे। वहीं रघु शर्मा को चिकित्सा व डीआईपीआर का जिम्मा दिया गया है। प्रताप सिंह खाचरियावास को परिवहन व सैनिक कल्याण, बीडी कल्ला को ऊर्जा, जनस्वास्थ्य, भूजल और कला संस्कृति विभाग दिए हैं। विश्वेन्द्र सिंह को पर्यटन व देवस्थान, लालचंद कटारिया को कृषि व पशुपालन, गोविन्द सिंह डोटासरा को शिक्षा, पर्यटन व देवस्थान, ममता भूपेश को महिला बाल विकास और सबसे युवा मंत्री अशोक चांदना को युवा व खेल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह केबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया को खान और गोपालन विभाग, परसाली लाल मीणा को उद्योग व राजकीय उपक्रम, मास्टर भंवर लाल मेघवाल को सामाजिक न्याय व अधिकारिता, हरीश चौधरी को राजस्व, कृषि सिंचित क्षेत्र, रमेश चन्द मीणा को खाद्य व नागरिक आपूर्ति, उदयलाल आंजना को सहकारिता, इंदिरा गांधी नगर परियोजना, सालेह मोहम्मद को अल्पसंख्यक, वक्फ और जन अभियोग निराकरण, राजेन्द्र सिंह यादव को आयोजना व स्टेट मोटर गैराज, अर्जुन बामनिया को जनजाति क्षेत्रीय विकास, भंवर सिंह भाटी को उच्च शिक्षा, सुखराम विश्नोई को वन, पर्यावरण, टीकाराम जूली को श्रम विभाग, कारखाना व बॉयलर्स विभाग, भजनलाल जाटव को गृह रक्षा, नागरिक सुरक्षा, डॉ. सुभाष गर्ग क तकनीकी शिक्षा का प्रभार दिया है।