नई दिल्ली। कभी दुनिया की नम्बर एक टेनिस खिलाड़ी रही रुस की मारिया शारापोवा जल्द ही टेनिस कोर्ट की दुनिया में फिर से दिखेंगी। डोपिंग टेस्ट पॉजिटिव आने के कारण उस पर प्रतिबंध लगाया दिया था। तीन महीने बाद उसका प्रतिबंध खत्म हो जाएगा। वह 26 अप्रेल को स्टुटगार्ट क्लेकोर्ट टूर्नामेंट से वापसी करेगी। गौरतलब है कि शारापोवा पांच बार ग्रैंडस्लैम जीत चुकी है। डोपिंग प्रतिबंध के दौरान मारिया शारापोवा ने खेल को नहीं छोड़ा, बल्कि उसकी बराबर प्रेक्टिस करती रही। यहीं नहीं खाली समय में वह हार्वर्ड में पढ़ाई पूरी की। किताब लिखने और मुक्केबाजी का लुत्फ भी उठाया। रुस के एक चेट शो के दौरान ने शारापोवा ने यह खुलासा करते हुए कहा कि उसका दो साल का प्रतिबंध जल्द ही खत्म होगा। वह अपने 30वें जन्मदिन के सात दिन बाद टेनिस में वापसी करेंगी। 2016 के आस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान हुए हुए डोपिंग परीक्षण में शारापोवा मेलोडोनियम प्रतिबंधित पदार्थ की पाजिटिव पाई गई थीं। तब टेनिस संघ ने उस पर प्रतिबंध लगाया दिया था।

LEAVE A REPLY