जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब लि. जयपुर की प्रबन्ध कार्यकारिणी 2017-18 के वार्षिक चुनाव में निर्वाचित अध्यक्ष एल.एल.शर्मा, महासचिव मुकेष कुमार मीणा, कोषाध्यक्ष राहुल गौतम, उपाध्यक्ष अभय जोषी, प्रभाकर शर्मा सहित कार्यकारिणी के दस पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की। इस सुअवसर पर क्लब की पूर्व प्रबन्ध कार्यकारिणी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को साफा, माला पहनाकर सम्मानीत किया। निर्वाचन अधिकारी की ओर से नव निर्वाचित कार्यकारिणी को निर्वाचित प्रमाण पत्र भेंट किए गए। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल शेखावत, निर्वाचन अधिकारी जसवन्त सिंह राठी, डाॅ. मिथिलेष जैमिनी, सुरेष योगी, अरूण कुमार गुप्ता, डाॅ. श्याम शर्मा को पिंकसिटी प्रेस क्लब नवनिर्वाचित प्रबन्ध कार्यकारिणी ने अभिनन्दन पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के दस पदों पर गिरधारी लाल पारीक, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, विमल सिंह तंवर, निखलेष कुमार शर्मा, रविन्द्र कुमार शर्मा, सुनील चतुर्वेदी, सोभित सैनी, राहुल भारद्वाज, तरूण कुमार जैन, गिरिराज प्रसाद गुर्जर ने शपथ ग्रहण की।

LEAVE A REPLY