नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने मंगलवार को नाटकीय घटनाक्रम में भारतीय टीम के राष्ट्रीय कोच के लिए रवि शास्त्री के नाम की घोषणा कर दी। शास्त्री को आईसीसी विश्व कप-2019 तक के लिए राष्ट्रीय कोच नियुक्त किया गया है। शास्त्री इससे पहले टीम के निदेशक रह चुके हैं। वह पूर्व कोच अनिल कुंबले का स्थान लेंगे। टीम के साथ कोच के तौर पर उनका पहला कार्यकाल जुलाई से शुरू हो रहा श्रीलंका दौरा होगा। इससे पहले, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की सीएसी ने सोमवार को पांच उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए थे, लेकिन अपना फैसला कप्तान विराट कोहली से चर्चा तक रोक लिया था। लेकिन मंगलवार को सर्वोच्च अदालत द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) द्वारा सीएसी को आज ही कोच के नाम की घोषणा करने का आदेश देने के बाद बोर्ड और सीएसी ने नए राष्ट्रीय कोच के तौर पर शास्त्री के नाम की घोषणा कर दी।

LEAVE A REPLY