नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी रोड शो पर जहां कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाए, वहीं अब उन्हीं के पार्टी वरिष्ठ नेता और सांसद शत्रुघन सिन्हा ने तंज कसा। शत्रुघन सिन्हा ने रोड शो पर निशाना साधते हुए कहा कि यह तामझाम एक तरह से हताशा को ही दिखाता है। एक तरह की डेस्परेशन का सीधा-सीधा संकेत है। यूपी चुनाव के मामले में आप कॉन्फिडेंट हैं, स्टार प्रचारकों की लंबी फेहरिश्त है, जब आपके पास जलेबी खाने वाले लीडर्स है तो इस तामझाम का क्या मतलब है? शत्रुघन सिन्हा ने कहा कि यह तो केवल एक विधानसभा का चुनाव है, इसमें पीएम को रोड शो नहीं करना चाहिए। गौरतलब है कि इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री और एनडीए के सहयोगी दल आरएलएसपी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी रोड शो पर निशाना साधते कहा था कि भाजपा यूपी में काफी आगे है, वैसे भी पीएम का पद बेहद ऊंचा पद है। रोउ शो उनके पद और व्यक्तित्व की गरिमा के अनुकूल नहीं है। पीएम को वाराणसी में रोड शो नहीं करना चाहिए। इधर भाजपा ने मोदी के शनिवार को हुए रोड शो के बारे में कहा कि यह रोड शो नहीं था।

LEAVE A REPLY