जयपुर। बांग्लादेश के आम चुनाव में शेख हसीना की पार्टी को बहुमत मिल गया है। वह तीसरी बार बहुमत पा चुकी है और तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेगी। वर्तमान में शेख हसीना ही प्रधानमंत्री है। खुद शेख हसीना भी दो लाख से अधिक वोटों से जीत गई है।
299 सीटों में से शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी ने 260 सीटों पर जीत हासिल कर ली है, जो दो तिहाई बहुमत से अधिक है। हालांकि चुनाव में हिंसा के दौरान सत्रह लोगों की मौत हुई थी। विपक्षी दलों ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है और दुबारा चुनाव की मांग रखी है। चुनाव में अवामी लीग की सहयोगी पार्टी जतिया पार्टी को 21 सीटें मिली है। मुख्य विपक्षी दल नेशनल यूनिटी फ्रंट को मात्र सात सीटें मिली है।