नई दिल्ली। लोकसभा और फिर राज्यों के विधानसभा चुनावों में करारी हार झेल रही कांग्रेस और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रति अविश्वास बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस नेता पार्टी छोड़कर भगवामय हो रहे हैं। पार्टी में राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित ने राहुल गांधी को नसीहत दी है। मीडिया चैनल से बातचीत में शीला दीक्षित ने राहुल गांधी की काबिलियत पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि वे कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए पूरी तरह से काबिल है। हालांकि उन्हें कांग्रेस वर्कर्स और नेताओं से सुगम बनना होगा। सोनिया गांधी की पार्टी निष्ठा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी हर रोज दो-तीन घंटे पार्टी मुख्यालय में बिताती थी। राहुल गांधी को पार्टी और पार्टी वर्कर्स को समय देना होगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी शीला दीक्षित और उनके सांसद पुत्र राहुल गांधी को इस तरह की सलाह देते रहे हैं। शीला दीक्षित राहुल गांधी को अनमेच्योर तक बता चुकी हैं।

LEAVE A REPLY