जयपुर/नई दिल्ली। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया पर अपना बॉयो बदल लिया है। उन्होंने नाम के साथ ‘मोदी का परिवार’ लिखा। इससे पहले, शेखावत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के विरोधी, परिवारवादी और भ्रष्टाचार के नेशनल टॉपर लालू प्रसाद यादव ने समस्त भारतवासियों को “मेरे परिवारजनों” कहने वाले प्रधानमंत्री के बारे में एक बार फिर बहुत अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। लालू यादव इस बात से ही खीझे हुए हैं कि पीएम मोदी देश को अपना परिवार क्यों कहते हैं? यही एक परिवारवादी और राष्ट्रवादी में अंतर है।

LEAVE A REPLY