नई दिल्ली: अयोध्या विवाद के समाधान के लिये उच्चतम न्यायालय में समझौता प्रस्ताव पेश करने वाले उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड ने आज इस दस्तावेज को सार्वजनिक किया। इसमें विवादित स्थल पर मंदिर बनाने और लखनऊ में मस्जिद बनाने की बात कही गयी है। शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी तथा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महन्त नरेन्द्र गिरि द्वारा यहां प्रेस कांफ्रेंस में जारी इस चार पन्नों के समझौता प्रस्ताव में कहा गया है कि बोर्ड भारत में आपसी सद्भाव बनाये रखने की दृष्टि से समझौते के लिये श्री राम मंदिर के पक्षकारों के समक्ष प्रस्ताव को प्रस्तुत कर रहा है।
‘एक रास्ता एकता की ओर‘ शीर्षक वाले इस पांच सूत्रीय प्रस्ताव में कहा गया है कि 26 फरवरी 1944 को जारी एक अधिसूचना के तहत बाबरी मस्जिद को सुन्नी वक्फ मानते हुए सुन्नी वक्फ बोर्ड में पंजीकृत किया गया था। इस अधिसूचना को फैजाबाद की सिविल अदालत और उच्च न्यायालय ने भी अवैध माना है। इस कारण सुन्नी वक्फ बोर्ड का विवादित बाबरी मस्जिद पर कोई अधिकार नहीं है। वह मस्जिद शिया समुदाय की थी। लिहाजा इससे सम्बन्धित प्रकरण में शिया वक्फ बोर्ड को पूर्ण रूप से निर्णय लेने का अधिकार है।
प्रस्ताव में कहा गया है कि हिन्दू समाज की आस्था का सम्मान करते हुए शिया वक्फ बोर्ड उस विवादित स्थल से अपना अधिकार खत्म करने को तैयार है। हिन्दू समाज को पूर्ण रूप से यह अधिकार होगा कि वह सम्बन्धित पूरी जमीन पर अपनी आस्था के अनुसार भव्य मंदिर का निर्माण करे। प्रस्ताव के अनुसार शिया वक्फ बोर्ड मंदिर-मस्जिद विवाद खत्म करने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या से सम्बन्धित धार्मिक परिक्रमाओं की सीमा से बाहर लखनऊ के हुसैनाबाद स्थित खाली पड़ी नुजूल की जमीन में से एक एकड़ जमीन शिया समाज के मुसलमानों के लिये नये मस्जिद बनाने के लिये आबंटित कर दे। बोर्ड एक समिति बनाकर मस्जिद निर्माण के लिये अपने स्तर से धन मुहैया कराएगा। इस मस्जिद का नाम ‘मस्जिद-ए-अमन’ रखा जाएगा, ताकि पूरे देश में इस मस्जिद से भाईचारे और शांति का संदेश फैले।
उच्चतम न्यायालय में पिछली 18 नवम्बर को दाखिल किये गये इस प्रस्ताव पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महन्त नरेन्द्र गिरि, रामजन्मभूमि न्यास के महन्त नृत्य गोपाल दास, पूर्व सांसद रामविलास वेदान्ती और निर्वाणी अखाड़ा के महन्त धर्मदास एवं कई अन्य धर्माचार्यों ने भी सहमति देते हुए दस्तखत किये हैं। मालूम हो कि रिजवी अयोध्या विवाद का बातचीत के जरिये हल निकालने को लेकर इन दिनों खासे सक्रिय हैं। वह इस मामले में पहल करने वाले आर्ट आफ लिविंग संस्थापक श्री श्री रविशंकर से मुलाकात करने के लिये हाल में बेंगलूर भी गये थे।