गॉल। गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन (190) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 124) के बीच शानदार साझेदारी के दम पर भारत ने गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में श्रीलंका के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे सत्र में बुधवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली। मेजबान टीम ने चायकाल तक दो विकेट के नुकसान पर 282 रन बना लिए थे। भारत ने अभिनव मुकुंद (27) और धवन के रूप में अपने दो विकेट खोए थे। चायकाल तक पुजारा के साथ कप्तान विराट कोहली एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। मगर वे भी जल्द ही आऊट हो चलते बने। इसके बाद अजिंक्या रहाणे ने पूजारा के साथ मोर्चा संभाला। समाचार लिखे जाने तक भारत का स्कोर 81 ओवर में 3 विकेट पर 363 रन हो गया था।

LEAVE A REPLY