शिमला। हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित युवती के गैंगरेप और फिर उसकी हत्या के मामले में सीबीआई ने शिमला के आईजी जहूर जैदी, डीएसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी सभी की गिरफ्तारी गैंगरेप के एक आरोपी की पुलिस थाने में पुलिस हिरासत में मौत मामले में हुई है। हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। दूसरे आरोपी आशीष चौहान की जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी है।
आशीष चौहान समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने 4 जुलाई को स्कूल से घर जा रही गुडिया को पिकअप गाड़ी चालक राजू रास्ते में मिला। जानकार होने के कारण वह गाड़ी में बैठ गई। गाड़ी में चार अन्य भी थे, जो राजू के दोस्त थे। वह गाड़ी को बगीचे में ले गए, जो जंगल में पड़ता है। वहां गुडिया को गाड़ी से उतारकर जंगल ले गए और उसके साथ सभी ने दुष्कर्म किया। फिर उसकी हत्या कर दी। दूसरे दिन लाश मिलने पर हिमाचल प्रदेश के लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर धरने-प्रदर्शन किए गए। पुलिस ने राजू, आशीष चौहान समेत अन्य की गिरफ्तारी की।