श्रीनगर। पुलिस ने यहां लाल चौक पर तिरंगा फहराने का प्रयास कर रहे शिवसेना के छह कार्यकर्ताओं को आज यहां हिरासत में ले लिया गया।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिवसेना के कार्यकर्ता दो वाहनों में सवार होकर घंटाघर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिये गये कार्यकर्ताओं को कोठीबाग थाने ले जाया गया जहां कानूनी औपचारिकताएं पूरी किये जाने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।
नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की पिछले सप्ताह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से संबंधित टिप्पणी के बाद शिवसेना की जम्मू इकाई ने एक विशेष टीम को श्रीनगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने भेजा था। अब्दुल्ला ने कहा था, ‘‘वे (केन्द्र और भाजपा) पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में तिरंगा फहराने के बारे में बात कर रहे हैं। मैं उनसे कहता हूं कि जाओ और श्रीनगर में लाल चौक पर तिरंगा फहराओ। वे ऐसा भी नहीं कर सकते और वे पीओके के बारे में बात कर रहे हैं।