जयपुर। विधानसभा में शुक्रवार को राजस्थान विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, पूर्व सदस्य रतनलाल ताम्बी, कुन्दनलाल मिगलानी एवं माधोसिंह कछवाह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति और उनके शोकसंतप्त परिजनों को बिछोह सहन करने के लिए शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने शोक प्रस्ताव रखते हुए दिवंगत व्यक्तियों द्वारा राजनीतिक, सामाजिक, साहित्यिक एवं अन्य क्षेत्रों में दी गई सेवाओं की सराहना की। उन्होंने स्वर्गीय श्री देवेन्द्र सिंह को श्रद्वांजलि देते हुए कहा कि वे सातवीं एवं नवीं विधानसभा में बनेड़ा निर्वाचन क्षेत्र से तथा ग्यारहवीं विधानसभा में भीलवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए। वे 26 मार्च 1999 से 4 दिसंबर 2003 तक विधानसभा के उपाध्यक्ष के पद पर भी आसीन रहे। स्वर्गीय श्री सिंह जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विशिष्ट योजना एवं एकीकृत ग्रामीण विकास विभाग तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के राज्यमंत्री रहे। ग्रामीण विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे श्री सिंह गृह समिति तथा जन लेखा समिति के सदस्य भी रहे। श्री देवेन्द्र सिंह का निधन 11 जनवरी 2020 को हो गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय श्री रतनलाल तांबी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री तांबी सातवीं, आठवीं, दसवीं एवं ग्यारहवीं राजस्थान विधानसभा में जहाजपुर निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए। ऊर्जा एवं सिंचाई विभाग के राज्य मंत्री रहे स्वर्गीय श्री तांबी ने राजकीय उपक्रम तथा खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के राज्यमंत्री के स्वतन्त्र प्रभार के पद पर भी कार्य किया। समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाली श्री तांबी अनेक सलाहकार समितियों के सदस्य भी रहे। श्री रतनलाल तांबी का निधन 17 जनवरी 2020 को हो गया।
डॉ. जोशी ने पूर्व राज्यमंत्री स्वर्गीय श्री कुन्दनलाल मिगलानी को श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि श्री मिगलानी नवीं राजस्थान विधानसभा में करणपुर निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए। वे इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग तथा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के राज्य मंत्री भी रहे। इसके अतिरिक्त उनके पास समाज कल्याण विभाग का स्वतंत्र प्रभार भी रहा। श्री मिगलानी सहकारिता एवं समाज कल्याण विभागों की संसदीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य भी रहे। श्री कुन्दनलाल मिगलानी का निधन 3 दिसंबर 2019 को हो गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री माधोसिंह कछवाह के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि वे छठी राजस्थान विधानसभा में सरदारपुरा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रहे। आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे स्वर्गीय श्री कछवाह गरीब विद्यार्थियों को सहायता देने तथा अनुसूचित एवं दलित वर्ग के उत्थान हेतु सेवारत रहे। उन्होंने अनेक शिक्षण संस्थाओं, सहकारी संस्थाओं एवं सामाजिक संस्थाओं में अवैतनिक सेवाएं भी दी। श्री माधोसिंह कछवाह का निधन 31 दिसंबर 2019 को हो गया।