जयपुर। राजस्थान में रविवार देर रात एक दर्दनाक घटना हुई। एक सिपाही ने अपने पत्नी, बेटे और बेटी के साथ सामुहिक सुसाइड कर लिया है। फंदे पर झूलकर चारों ने एक साथ अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फंदे लगाने से पहले चारों ने जहरीला पदार्थ खाया है। यह सब इसलिए किया कि सिपाही गेनाराम मेघवाल का एक अधिकारी उसे झूठे मामले में फंसाने में तुला हुआ था। एएसआई राधाकिशन सैनी व दो अन्य पुलिसकर्मी उसे फंसाने में लगे थे, लेकिन जांच में सभी आरोप गलत पाए जाने पर भी वे पीछा नहीं छोड़ रहे थे। वे इस कदर उसे परेशान और प्रताड़ित कर रहे थे कि गेनाराम की हिम्मत जवाब दे गई और उसने पत्नी, बेटे और बेटी को विश्वास में लेकर सभी ने एक साथ सुसाइड कर लिया।
गेनाराम ने एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें चारों के हस्ताक्षर है। इसमें लिखा है कि वह एएसआई राधाकिशन सैनी, भंवरु खान और रतनाराम की वजह से जिन्दगी खत्म कर रहे हैं। इसके लिए ये तीनों जिम्मेदार है। उधर, जैसे ही सुबह इस घटना का पता चला तो परिजनों और सैकड़ों लोग जमा हो गए। दोषी दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव नहीं लेने का फैसला किया। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए एएसआी राधाकिशन सैनी को निलंबित कर दिया गया है। मेघवाल समाज ने आंदोलन की चेतावनी दी है।