वाराणसी.पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। यहां 4.30 घंटे में तीन कार्यक्रम में शामिल हुए। सबसे पहले एलटी कॉलेज में पूर्वांचल के सबसे बड़े अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का उद्घाटन किया। इसके बाद अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का उद्घाटन किया। फिर सिगरा स्टेडियम में 1774 करोड़ की 43 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने सीख देते हुए कहा, शॉर्टकट से देश का भला नहीं हो सकता। हां कुछ नेताओं का हो सकता है। पीएम मोदी ने डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा में भोजपुरी से भाषण की शुरुआत की। पीएम ने कहा, “हर-हर महादेव। काशी में कहल जाला कि यहां सात वार नौ त्योहार होला। कहले का मतलब ई हौ कि यहां रोज-रोज नया-नया त्योहार मनावल जाला। यहां जुटल आप सबके प्रणाम है।”पीएम ने कहा, “सावन में बाबा के भक्तों को दिव्य, भव्य और नव्य काशी का अनुभव मिलेगा। दुनिया भर के पर्यटकों और श्रद्धालुओं को काशी में दिव्य अनुभव हो और आनंद मिले, यह हम सबका कमिटमेंट है।”
पीएम ने कहा, “मैं आज चुनाव के बाद पहली बार आपके बीच आया हूं। काशी हमेशा से जीवंत और निरंतर प्रवाहमान रही है। काशी ने पूरे देश को एक तस्वीर दिखाई है जिसमें विरासत भी है और विकास भी है, काशी की आत्मा अविनाशी है, लेकिन काया में निरंतर नवीनता के लिए हम जी जान से जुटे हैं।”
– शॉर्टकट से देश का भला नहीं हो सकता
उन्होंने कहा काशी के नागरिकों ने पूरे देश को संदेश दे दिया है कि शॉर्टकट से देश का भला नहीं हो सकता। हां कुछ नेताओं का हो सकता है। हमारे लिए विकास का अर्थ सिर्फ चमक-दमक नहीं है। विकास का अर्थ है दलित, गरीब, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, माताओं और बहनों का सशक्तिकरण। पीएम ने कहा, आज जिस स्टेडियम में हम सभा कर रहे हैं वह विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होगी। छह दशक पुराने स्टेडियम में 21वीं सदी की सुविधाएं होंगी। गंगा की निर्मलता और स्वच्छता के लिए हमारा जो संकल्प है उसके लिए हमें लगातार प्रयास करते रहना है। काशीवासियों के विश्वास और बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से हमारे हर संकल्प सिद्ध होने ही वाले हैं।
- कर्मचारी संघ
- कल्चरल
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- पॉलिटिकल
- पीएमओ इंडिया
- भाजपा
- सेहत
- हेल्थ & फिटनेस