जयपुर। युवाओं का उत्साह देखकर सभी में नई ऊर्जा का संचार होता है, युवा देश का भविष्य हैं जो आगे चलकर देश की प्रगति में अपना योगदान देंगे। उक्त विचार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने आज कॉमर्स कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में छात्रों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में छात्रों ने आप पर विश्वास व्यक्त किया है इसलिए आप पर यह जिम्मेदारी है कि आप उनके विश्वास पर खरा उतरें। छात्रों को समय के महत्व को समझना चाहिए और इसका सदुपयोग कर पूरी लगन व मेहनत के साथ अपना भविष्य सवांरना चाहिए। समारोह में छात्र संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें पायलट ने छात्रों द्वारा किये गये तमाम सवालों के जवाब दिये। पायलट ने कहा कि कृषि एवं किसान संगठित नहीं होने से किसानों की आमदनी में गिरावट आई है और यही वजह है कि कोई भी किसान अपने बच्चों को पढ़ा-लिखाकर किसान नहीं बनाना चाहता। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में किसानों की समस्याओं का राजनीतिकरण होने से उनका निदान असम्भव हो गया है, इसलिए कांग्रेस पार्टी किसानों के हक के लिए संघर्ष कर रही है ताकि किसानों की स्थिति में सुधार आ सके। आई.टी. से जुड़े सवाल पर पायलट ने कहा कि आई.टी. के क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं हैं, इसका विस्तार असीमित रूप से हो चुका है, यह सिर्फ कॉल सेन्टर और डाटा एन्ट्री तक ही सीमित नहीं है, इस क्षेत्र में क्रांति तभी सम्भव होगी जब ग्रामीण क्षेत्रों में आई.टी. को प्राथमिकता के साथ पहुॅंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गत् यूपीए सरकार के दौरान उनके मंत्री रहते कोशिश की गई थी कि प्रत्येक गॉंव तक आई.टी. का विस्तार हो तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सहूलियत पहुॅंचाने के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में वैब पेज बनाने की भी पहल की गई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इस कार्यक्रम का नाम बदलकर आज डिजिटल इण्डिया कर दिया गया है।