नागपुर। श्रेयष गोपाल के चौथे प्रथम श्रेणी शतक की बदौलत कर्नाटक ने पहली पारी में 570 रन के साथ रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल के तीसरे दिन आज यहां मुंबई के खिलाफ 397 रन की विशाल बढ़त हासिल की।चौबीस साल के श्रेयष ने 274 गेंद में 11 चौकों की मदद से नाबाद 150 रन बनाए। वह कर्नाटक की पहली पारी के शतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। टीम के लिए 11वें नंबर के बल्लेबाज अरविंद श्रीनाथ (51) सहित चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े।दूसरी पारी में भी 41 बार के चैंपियन मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 44 ओवर में 120 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे।दिन का खेल खत्म होने पर सूर्यकुमार यादव 115 गेंद में 55 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि दूसरे छोर पर आकाश पारकर तीन रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।मुंबई की टीम अब भी कर्नाटक से 277 रन से पीछे है जबकि उसके सिर्फ सात विकेट शेष हैं।
कर्नाटक ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 395 रन के साथ की। कप्तान विनय कुमार 31 जबकि श्रेयष 80 रन से आगे खेलने उतरे।पदार्पण कर रहे शिवम मल्होत्रा ने सुबह विनयकुमार को जल्दी पवेलियन भेजा लेकिन अगले बल्लेबाज कृष्णप्पा गौतम (38) ने श्रेयष के साथ आठवें विकेट के लिए 73 रन जोड़े।अंतिम बल्लेबाज अरविंद ने भी श्रेयष के साथ 92 रन की साझेदारी की। मल्होत्रा ने अरविंद को आउट करके कर्नाटक की पारी का अंत किया।मुंबई की ओर से शिवम दुबे ने पांच, मल्होत्रा ने तीन जबकि धवल कुलकर्णी ने दो विकेट चटकाए।मुंबई ने दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शा (14) और जय बिस्टा (20) तथा अखिल हेरवादकर (26) के विकेट गंवाए हैं।