Shri Swaminarayan Akshardham Temple, 801 recipes

जयपुर, 28 अक्टूबर। वैशाली नगर स्थित श्री स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर परिसर में गोवर्धन पूजा के अवसर पर भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 801 से अधिक प्रकार के भारतीय व्यंजनों का भोग ठाकुर जी को अर्पित किया गया।
मंदिर के कोठारी पू. राजेश्वर स्वामी एवं अन्य संतों व हरिभक्तों के सानिध्य में ठाकुर जी को भोग अर्पण किया गया। व्यंजनों में प्रमुखता से राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, दक्षिण भारतीय व्यंजनों के साथ दूध एवं दुग्ध पदार्थों, फलों, अनाज से बने पारंपरिक भारतीय व्यंजनों को झांकी में आकर्षक तरीके से सजाए गये। इस महोत्सव में हजारों की तादाद में आए हुए भक्तगणों ने अन्नकूट की झांकी का दर्शन, गोवर्धन पूजा एवं गौ पूजा तथा तुलसी पूजा का लाभ लिया व भोजन प्रसादी ग्रहण की।

दर्शन व्यवस्था, आगन्तुक भक्तों के वाहन पार्किंग व जूते-चप्पल रखने से लेकर भोजन प्राप्त करने की व्यवस्था संतों, हरिभक्तों कार्यकर्ताओं द्वारा सुव्यवस्थित एवं समर्पित भाव से की गई थी।
इस अवसर पर बालमण्डल द्वारा व्यसन मुक्ति के लिए एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें नशे से होने वाली बीमारियों व नुकसान के बारे में आगन्तुकों को विस्तार से जानकारी दी गई।
इससे पूर्व दीपावली के दिन सामूहिक चैपड़ा पूजन एवं लक्ष्मी पूजन भी किया गया। कार्यकर्ताओं का समर्पण भाव देखकर आगन्तुक भक्त भाव-विभोर हो गए।

LEAVE A REPLY