Shubhakaran said to Home Minister Kataria, I am not a thief, speak properly
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में राज्य सरकार को अपने ही सदस्यों से उलझना पड़ रहा है। सदन में झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में गबन के मामलों में पुलिस अनुसंधान में हो रही ढिलाई और आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने के मुद्दे को लेकर उदयपुरवाटी के भाजपा विधायक शुभकरण चौधरी गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया से भिड़ गए। शुभकरण चौधरी ने कहा कि पुलिस दोषियों पर कार्रवाई करने से बच रही है। जैसे ही आरोपियों पर कार्रवाई होने लगती है तो फाइल सीआईडी सीब में ट्रांसफर हो जाती है। आखिर दोषियों और मुलजिमों को क्यों बचाया जा रहा है और क्यों उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
इस पर गृहमंत्री कटारिया ने जवाब दिया कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होने देंगे। दोषी को हर हालत में कार्रवाई की जाएगी। बात तब बिगड़ी जब कटारिया ने कह दिया कि आप जोर-जोर से ना बोलें। इससे मैं किसी के गले में घंटी नहीं बांध सकता। आप भी दूध के धुले नहीं हो। विषय को समझो और समझने की कोशिश करो। इस पर शुभकरण चौधरी उत्तेजित हो गए। चौधरी ने कहा कि वे दूध के धुले हुए है। मंत्री जी, आपने यह कैसा तमगा दे दिया मुझे। आप अपनी जुबान को ठीक करें। मैं कोई चोर, उचक्का, बेईमान नहीं हूं। जिनके नाम मैंने बताएं वे अगर अपराधी नहीं है तो मैं कल ही विधानसभा से इस्तीफा दे दूंगा। नहीं बचाने वालों पर कार्रवाई की जाए। आसन पर बैठे उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह ने मामले को संभाला।

LEAVE A REPLY