जयपुर। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में सब इंस्पेक्टर पद के लिए भर्ती परीक्षा के दौरान नकल के अपराध में 10 जनवरी को गिरफ्तार किए गए राकेश चौधरी (28) निवासी अजयराजपुरा सेज, जयपुर को एसओजी ने मंगलवार को कोर्ट में पेश कर पुन: 17 जनवरी तक रिमाण्ड पर लिया। राकेश के साथ ही गिरफ्तार हुए दिनेश विश्नोई, प्रदीप जाट, कैलाश विश्नोई, सुरेश जाट, विष्णु चौधरी एवं मुकेश जाट को अदालत ने 25 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
मामले में 12 जनवरी को गिरफ्तार किए गए एवं अभियुक्तों को अपने घर, बगरू में ठहराने वाले कैलाश चौधरी को अदालत ने 14 जनवरी को ही जेल भ्ोज दिया था। प्रकरण के अनुसंधान डिप्टी जीव प्रकाश जोशी कर रहे हैं। ज्ञातव्य है कि एसओजी ने 10 जनवरी को कालवाड़ स्थित डॉ. राधाकृष्णन पोलो टेक्नीकल कॉलेज में दबिश देकर उपरोक्त नकल गिरोह का खुलासा किया था।