आरपीएफ की एसआई भर्ती परीक्षा में नकल का मामला
जयपुर। आरपीएफ की एसआई भर्ती परीक्षा में नकल का मामले में 1० जनवरी को गिरफ्तार किये गये राकेश चौधरी को भी कोर्ट ने गुरुवार को 3० जनवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। राकेश चौधरी 11 जनवरी से एसओजी के रिमाण्ड पर था। गुरुवार को ही उसकी ओर से जमानत अर्जी पेश की गई, जिसे भी कोर्ट ने खारिज कर दिया। इस प्रकरण में गिरफ्तार किये गये सभी आठों आरोपियों दिनेश विश्नोई, प्रदीप जाट, कैलाश विश्नोई, सुरेश जाट, राकेश चौधरी, विष्णु चौधरी, मुकेश जाट एवं कैलाश चौधरी की निचली कोर्ट से जमानत खारिज हो चुकी है।
डॉ.राधाकृणन पोलो टेक्नीकल कॉलेज प्रशासन एवं अन्य आरोपियों के खिलाफ एसओजी की जांच लम्बित है। बायोमैट्रिक जांच होने के बाद आरोपी सुरेश जाट परीक्षा केन्द्र से बाहर आ गया था और उसकी जगह परीक्षा देते हुए दिनेश विश्नोई को एसओजी ने रंगे हाथ पकड़ा था।