श्रीनगर। भारत ने सोमवार पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन के जवाब करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाक के 8 सैनिकों को मार गिराया। वहीं पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचने की रिपोर्ट सामने आई। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने सोमवार की सुबह राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में गांवों को निशाना बनाते हुए गोले दागे। इसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम के उल्लंघन को देखते हुए नौशेरा के सभी स्कूलों को सुरक्षा की दृष्टि से बंद करा दिया गया। भारत की अग्रिम चौकियों पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी कर पाक ने मोर्टार दागे। जिसका भारतीय सेना ने जवाब दिया। इससे पहले 8 अप्रेल को भी पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था। जबकि एक अप्रैल को पुंछ सेक्टर में एक आईईडी विस्फोट में जूनियर कमीशंड अधिकारी नायब सुबेदार एसएस. सोम शहीद हो गए थे।
-जनप्रहरी की ताजतरीन खबरों के लिए लाइक करें।