मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आज कहा है कि यदि समान विचारधारा के सभी दल एक साथ आयें, तो कांग्रेस फिर से सत्ता में आ सकती है। कांग्रेस और शरद पवार की अगुवाई वाली पार्टी एनसीपी के बीच आगामी चुनाव से पहले गठबंधन की संभावनाओ के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘2014 के विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी ने कांग्रेस से गठबंधन तोड़ लिया था। यदि मत प्रतिशत की बात की जाए, तो इसमें भाजपा को 28 प्रतिशत, जबकि कांग्रेस और एनसीपी को सम्मलित रूप से 32 प्रतिशत मत मिले थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसका साफ मतलब है कि मतों के विभाजन से भाजपा को फायदा मिला। यदि एक विचारों वाली सभी पार्टियां हाथ मिलायें, तो कांग्रेस फिर से सत्ता में आ सकती है।’’ पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने आज तक टीवी की ओर से आयोजित ‘आज तक मंथन’ कार्यक्रम ‘‘क्या बदल रही है कांग्रेस ?’’ में बोल रहे थे।
राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की संभावनाओं पर उन्होंने कहा, ‘‘यह दिसंबर तक तय किया जाएगा। इसके लिये पार्टी चुनाव किया जाएगा और उसके परिणामों स्पष्ट होंगे।’’ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण ने पूछा कि केन्द्र की भाजपा सरकार दो लाख से अधिक मुखौटा कंपिनयों की जांच करने वाली है, लेकिन वह अपने पार्टी प्रमुख के पुत्र जय शाह की कंपनी की जांच क्यों नहीं कर रही है? चव्हाण ने कहा, ‘‘जिस तरह से जय शाह कंपनी चला रहे थे, और जिस तरह से कंपनी को बंद कर दिया गया, उससे कुछ संदेह उत्पन्न होता है। मैं चाहता हूं कि केन्द्र सरकार पहले इस मामले की जांच करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब विमुद्रीकरण (नोटबंदी) का फैसला किया गया था, तब केन्द्र सरकार ने दावा किया कि इससे उन्होंने दो लाख से ज्यादा मुखौटा कंपनियों को पकड़ा है। इस संबंध में सरकार को शाह की कंपनी की जांच करनी चाहिए।’’