जयपुर। आज बनीपार्क सिंधी कॉलोनी विकास समिति एवं मातृ शक्ति द्वारा सातवां विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में 587 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शहीद हेमू कालानी जयंति के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सिंधी समाज के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया व शिविर को सफल बनाया। शिविर में समिति के सदस्य बलराज खानचन्दानी, नीरज दियालानी, कपिल गुरदासवानी, जयकुमार चन्दानी, रवि गुरनानी, उमेश सोमाई, शंकर खानचन्दानी, विकास चन्दानी, पंकज निहालवानी, अविनाश मेघानी, नरेन्द्र आसनानी व मातृ शक्ति से निकिता ठाकुर, दिशा दियालानी, नीतू चन्दानी, सुषमा एवं समस्त सदस्य उपस्थित रहे।शिविर में भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुवेर्दी, भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती दिया कुमारी, भाजपा प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच व भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार उपस्थित रहे।