जयपुर. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने कहा राजस्थान की कांग्रेस सरकार में बाजार में बहन-बेटियों को बेचा जा रहा है। इतने भयानक हालात राजस्थान में हो रहे हैं कि लड़कियों की खरीद-फरोख्त हो रही है। उन्हें गुलाम बनाया जा रहा है। सेक्स स्लेव बनाया जा रहा है। अभी तक इस तरह की बातें हमने आईएसआईएस और तालीबान के अंदर सुनी थीं। लेकिन अब इतनी दूर जाने की जरूरत नहीं है। सीएम अशोक गहलोत जब लोगों से बात करते हैं, तो भाईयों और बहनों बोलते हैं, उस राज्य में बहनों और बेटियों को गुलाम बनाया जा रहा है। एक बार नहीं लगातार पिछले 3 साल से इसकी खबरें अखबारों में आ रही हैं। भीलवाड़ा से लगातार खबरें आ रही हैं। दूसरे राज्यों और विदेश तक राजस्थान की बेटियों को बेचा जा रहा है। पुलिस-प्रशासन और सरकार को इसकी पूरी जानकारी है। लेकिन फिर भी एक भी प्राथमिकी नहीं लिखी गई है, इसका ताज्जुब होता है।
भीलवाड़ा के मांडलगढ़-जाहजपुर में सुनते हैं नेशनल हाईवे पर इस तरह की हरकतें होती हैं। फेक आधार कार्ड बना दिए गए हैं। कोई ईमानदार पुलिसवाला एक्शन लेता है और आरोपियों को पकड़ भी लेता है, तो फेक आधार कार्ड लेकर अपने आप को बच्चियों का मां-बाप दिखाने के लिए आ जाते हैं।
राज्यवर्द्धन राठौड़ बोले इस मामले में लोग चुप बैठे हुए हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार चला रहे राजनेता चुप क्यों हैं। स्टाम्प पेपर पर गोदनामा हो जाता है। ये किस तरह का गोदनामा है, जिसके जरिए 8 साल से 18 साल तक की बेटियों को वहां पर बेचा जा रहा है। किसी आदमी ने गलती से उधार ले लिया, तो उस पर पैसा नहीं चुका पाने पर जुर्माना लगाया जाता है। एक गैर सरकारी संस्था वहां आकर लोगों पर जुर्माना लगाती है। जुर्माना नहीं भर पाते, तो एजेंट उनके पास आ जाते हैं, जो गोदनामा बनवाकर बच्चियों की खरीद फरोख्त करवाते हैं।
राठौड़ ने कहा जब 8-10 साल की छोटी लड़कियों को बेचा जाता है तो उन्हें हार्मोन्स के इंजेक्शन लगाए जाते हैं, ताकि वो जल्दी से बड़ी हो जाएं। क्या वो जानवर हैं, जानवर की तरह उन्हें पेश किया जा रहा है। सरकार चुप बैठी है ऐसा नहीं है कि उसे पता नहीं है। इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। पोस्को एक्ट लगाना चाहिए और प्रशासन को आगाह कर देना चाहिए कि इस तरह की हरकत तुरंत बंद होनी चाहिए।
राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने कहा राजस्थान में अपहरण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। औसत तौर पर रोजाना 14 बच्चे मिसिंग होते हैं। एक महीने में 400 लड़कियां राजस्थान में गुम हो जाती हैं। पूरे देश के आंकड़ों में राजस्थान का नाम बहुत ऊपर हो रहा है। रेप में राजस्थान का नम्बर सबसे ऊपर है। बेटियां गायब हो रही हैं उसमें भी राजस्थान का नम्बर और प्रतिशत बढ़ता जा रहा है। ये हरकत कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। गहलोत जब अस्पताल जाते हैं, तो कहते हैं कि मुझे शर्म आ रही है किस तरह की गंदगी के हालात हैं। वो कहते हैं कि सड़कें खराब हैं मुझे शर्मा आ रही है। जिसके पास राजस्थान की पुलिस हो, वो लाचार क्यों है। क्या सरकार अंधी है या देखती नहीं है कि जनता किस तरह पिस रही है। राठौड़ बोले इस मामले में गहराई तक जाने की जरूरत है। छोटी मासूम बेटी आप सबकी तरफ देख रही है। वो नहीं समझती कानून क्या है। वो समझती है कि मेरी रक्षा कौन करेगा।

LEAVE A REPLY