नई दिल्ली। रूप नगर इलाके में नोट बदलवाने का झांसा देकर एक युवक और युवती 60 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। दोनों रामलीला में राम और सीता का किरदार निभाते थे। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार संतोष भारद्वाज परिवार सहित राणा प्रतापबाग में रहती हैं। नेताजी सुभाष पैलेस में आयोजित होने वाली श्री केशव रामलीला कमेटी में वह सलाहकार हैं। इस रामलीला में राम व सीता का रोल कर रहे पवन व शिखा से उसके अच्छे संबंध थे। 500 व 1000 के नोट बैन होने की खबर से महिला परेशान थी। पीडि़ता ने पवन को बताया कि उनकी स्वर्गीय मां ने काफी रुपए रखे थे जो अब उसके पास है। इसके अलावा उसने भी रुपए जमा कर रखे हैं। बीते 10 नवंबर को पवन महिला के घर गया। पीडि़ता ने उसे बताया कि घर में 20 लाख रुपए हैं। पवन ने शिखा को फोन करके सारी बात बताई। दोनों ने महिला को बताया कि राम और सीता का किरदार निभाने के चलते कुछ बैंक मैनेजरों से उनकी पहचान है। वो इन रुपयों को बदलवा सकते हैं और खाते में भी जमा करवा देंगे। महिला ने अपने दो परिचितों से भी 40 लाख लेकर कुल 60 लाख रुपए उन्हें दे दिए। यह रकम लेकर वो फरा हो गए। बीते बुधवार को पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY