-’प्रसार’ की प्रथम कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित’प्रसार’ की प्रथम कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित
जयपुर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के जनसम्पर्क सेवा एवं सहायक सेवाओं के अधिकारियों ने पब्लिक रिलेशंस एंड एलाइड सर्विसेज एसोसिएशन आॅफ राजस्थान (प्रसार) की प्रथम कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। रविवार को राजस्थान चैम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री में आयोजित आम सभा में संगठन के सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुआ। प्रसार के अध्यक्ष पद पर सहायक निदेशक सीताराम मीणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सहायक निदेशक मोतीलाल वर्मा, उपाध्यक्ष पद पर कैमरामेन छोटूलाल जीनगर, सहायक निदेशक हरिओम गुर्जर, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी गजाधर भरत, महासचिव पद पर स हायक निदेशक मनमोहन हर्ष, सचिव पद पर सहायक जनसम्पर्क अधिकारी वीर सेन, सह सचिव पद पर सहायक जनसम्पर्क अधिकारी सुमन मानतुवाल तथा कोषाध्यक्ष पद पर सहायक जनसम्पर्क अधिकारी आशीष जैन को चुना गया है।
आम सभा की शुरूआत में प्रसार के संविधान का वाचन किया गया। इसे सभी उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित किया। संविधान पारित होने के बाद कार्यकारिणी के सभी पदों के लिए सदस्यों ने प्रस्ताव रखे, जिस पर सर्वसम्मति से उनका चुनाव किया गया। संगठन का उद्देश्य सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के विकास के साथ-साथ राज्य सरकार के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाना, व्यावसायिक कार्यकुशलता और ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए प्रयास करना, जनसम्पर्क से सम्बंधित विषयों पर कार्यशालाएं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करना तथा सदस्यों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए सहकार के माध्यम से गतिविधियों का आयोजन करना है। बैठक में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के मुख्यालय, विभागों में प्रतिनियुक्त अधिकारियों सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थापित प्रसार के सदस्य उपस्थित हुए।