दौसा। दौसा के मंडावर में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में छह लोगों के मौत हो गई और 15 से अधिक घायलों हो गए। चार गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है। मंगलवार दोपहर अलवर-करौली राजमार्ग के उकरुंद गांव के पास स्थित हुडला पेट्रोल पंप और पिलवा मोड के पास यात्रियों से भरी जीप और कोल्ड ड्रिंक से भरे मिनी ट्रक में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हुई। हादसे में जीप में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से निकाला और पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को एंबुलेंस और पुलिस जीप की सहायता से महुवा के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से कुछ गंभीर लोगों को एसएमएस अस्पताल रेफर करने की भी सूचना है। मंडावर थाना इंचार्ज जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि मरने वालों में से दो लोगों की ही पहचान हो गई है। इनमें मुकेश बैरवा (27) पुत्र लक्ष्मण बैरवा निवासी उकरूंद, मंडावर और रमेश (40) पुत्र नारेडा निवासी बड़ाबास मंडावर हैं। कोल्ड ड्रिंक से भरा ट्रक अलवर की ओर से महवा आ रहा था। सवारियों से भरी जीप महवा से मंडावर जा रही थी। महवा-अलवर स्टेट हाइवे पर उकरुंद गांव के बाहर हुडला पेट्रोल पंप के पास ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी। जीप में 18 यात्री सवार थे। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रक पलट गया। जीप के परखच्चे उड़ गए। चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

LEAVE A REPLY