Arrest

कोल्लम। केरल के कोल्लम जिले में एक प्रमुख मलयालम कवि को कथित रुप से धमकी देने के मामले में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के छह कार्यकर्ता गिरफ्तार किये गये। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने इस घटना की गहन जांच का आदेश दिया है।पुलिस ने बताया कि यह घटना कल रात कोट्टुक्कल में तब हुई जब एक कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद मशहूर मलयालम कवि कुरीपुझा श्रीकुमार लौट रहे थे। आरएसएस कार्यकर्ताओं के एक समूह ने उन्हें कार में बैठने से रोका और कथित रुप से धमकी दी।

श्रीकुमार ने अपने संबोधन में कोच्चि के समीप वदयमपाडी में जातिगत दीवार के निर्माण को लेकर उठे विवाद पर हिंदुत्व ताकतों के रुख पर उनकी आलोचना की थी।कोल्लम के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बी अशोकन ने पीटीआई भाषा को बताया कि कवि की शिकायत के बाद 15 आरएसएस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिनमें छह गिरफ्तार किये गये हैं।केरल विधानसभा में भी यह मुद्दा उठा। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सघन जांच का आदेश दिया है।

LEAVE A REPLY