जयपुर। कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग द्वारा जिले के सभी वर्गों के आशार्थियों के लाभार्थ एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता सहायता शिविर का आयोजन मंगलवार, 22 जनवरी को शहर के मानसरोवर स्थित सेन्ट विलफ्रेड कॉलेज में प्रात 10 बजे से प्रारम्भ होगा।
सहायक निदेशक, उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय महेश शर्मा ने बताया कि इस शिविर में आने वाले युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार, प्रशिक्षण एवं व्यावसायिक मार्गदर्शन किया जाएगा। साथ ही सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान तथा निजी कम्पनियों के प्रतिनिधि भी शिविर में मौके पर आशार्थियों को अपने संस्थान से संबंधित अवसरों की जानकारी प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर स्थल पर नियोजक अपनी मांग के अनुसार रोजगार, स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण के लिए पात्र आशार्थियों का प्रारम्भिक रूप से चयन करेंगे।