मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर के चरथावल में पटाखे चलाने को लेकर झड़प में एक समुदाय के कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने आज बताया कि गड़बड़ी तब शुरू हुयी जब एक समुदाय के कुछ युवकों ने दूसरे समूह द्वारा पटाखा चलाने का विरोध किया। दोनों समुदाय में झड़प हुई. झड़प में एक समुदाय के कई लोग घायल हो गए
पुलिस चौकी प्रभारी नरेश भाटी ने कहा, दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । ’’ शहर में सुरक्षा मजबूत कर दी गयी है और किसी भी अप्रिय वारदात को टालने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। एक अन्य घटना में, पुलिस ने बताया कि कीर्ति गांव में पटाखा चलाने को लेकर दो गुटों के बीच झड़प में कम से कम छह लोग घायल हो गए । खतोली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और मामले की जांच की जा रही है ।