नयी दिल्ली : स्टीव स्मिथ के 23वें टेस्टशतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने चौथा एशेज टेस्ट ड्रा कराके इंग्लैंड को मौजूदा श्रृंखला में पहली जीत से वंचित कर दिया । आस्ट्रेलियाई कप्तान ने इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण को धता बताते हुए नाबाद 102 रन बनाये जो श्रृंखला में उनका तीसरा शतक है । स्मिथ अब मेलबर्न में लगातार चार टेस्ट शतक लगाने वाले डान ब्रेडमैन के बाद अकेले बल्लेबाज हो गए । वहीं एक कैलेंडर वर्ष में दो बार छह शतक लगाने वाले रिकी पोंटिंग के रिकार्ड की भी उन्होंने बराबरी कर ली ।
आस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन सिर्फ दो विकेट गंवाये । उसका अंतिम स्कोर चार विकेट पर 263 रन रहा । मिशेल मार्श 29 रन बनाकर नाबाद रहे । आस्ट्रेलिया पहले तीनों टेस्ट जीतकर श्रृंखला में 3 . 0 से विजयी बढत बना चुका है । पांचवां और आखिरी टेस्ट अगले सप्ताह सिडनी में खेला जायेगा । बाक्सिंग डे टेस्ट के 20 साल के इतिहास में यह दूसरा ही ड्रा टेस्ट है । स्मिथ और मार्श ने लंच के बाद आसानी से बल्लेबाजी करके इंग्लैंड की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया । स्मिथ ने 275 गेंदों का सामना किया और श्रृंखला में उनके 604 रन हो गए हैं ।