इस खबर पर वाड्रा की प्रतिक्रिया फिलहाल नहीं आयी है। टाइम्स नाउ के अनुसार पहले वाड्रा और उनके वकीलों ने फरार हथियार डीलर से किसी भी संबंध से इनकार किया था। राहुल गांधी पर ईरानी का प्रहार ऐसे समय में आया है जब दो दिन पहले ही कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में एक कविता का उल्लेख करते हुए वैश्विक भूख सूचकांक को लेकर सरकार पर निशाना साधा था। दो दिन पहले भी राहुल के उस ट्वीट पर स्मृति ने पलटवार किया था।
नई दिल्ली। मीडिया में यह खबर आने के बाद कि फरार हथियार एजेंट संजय भंडारी ने राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के लिए टिकट बुक कराया था, सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने आज रात कांग्रेस उपाध्यक्ष पर निशाना साधा ईरानी ने ट्वीट किया, ‘‘वाड्रा टिकट गेट पर राहुल जी के काव्यात्मक स्पष्टीकरण का बेसब्री से है इंतजार। ’’ इससे पहले टाइम्स नाउ चैनल ने दावा किया था कि फरार हथियार डीलर भंडारी ने 2012 में वाड्रा के लिए बिजनस क्लास टिकट बुक कराया था।