smrti-jemima

नई दिल्ली। जहां भारीतय पुरूष क्रिकेट टीम ने पहले एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैण्ड को करारी शिकस्त दी है। वहीं अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी पीछे नहीं है। उन्होंने भी न्यूजीलैँड को करारी शिकस्त का स्वाद चखाया है। मैच की खास बात स्मृति मंधाना का शतक रहा । पिछले कुछ समय से महिला क्रिेकट टीम भी काफी अच्छा प्रर्दशन कर रही है जहां पहले लोग सिर्फ मिताली राज को ही जानते थे कि वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम का चेहरा मगर अब इस टीम में स्मृति मंधाना, एकता बिष्ट, पुनम यादव, जैसी धुरंधर खिलाड़ी मौजूद है। मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज का गेंदबाजों ने बखूबी साथ दिया और विपक्षी टीम को 48.4 ओवरों में 192 रनों पर समेट दिया। इसके बाद शतकवीर स्मृति मंधाना (105) और जेमिमा रोड्रिगेज (नाबाद 81) बीच हुई 190 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत ने यह मुकाबला 33 ओवरों में 9 विकेट से जीत लिया। इस तरह 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। ओपनर स्मृति मंधाना ने 104 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 105 रन बनाए, जबकि जेमिमा ने 94 गेंदों में नाबाद 81 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके लगाए। भारतीय टीम जीत के करीब थी तभी स्मृति एमीलिया केर की गेंद पर आउट हो गईं। जेमिमा के साथ दीप्ति शर्मा (0) नाबाद लौटीं। बता दें कि एक दिन पहले ही भारतीय पुरुष टीम ने कीवी पुरुष टीम को 8 विकेट से हराया था।

जब भारतीय महिला टीम 193 रनों के सामान्य लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो लगा कीवी टीम कुछ शुरूआत झटके देकर उसे रोकना चाहेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जेमिमा रोड्रिगेज और स्मृति मंधाना ने शानदार बैटिंग करते हुए मुकाबला एकतरफा कर दिया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 190 रन जोड़ते हुए मेजबान को हार के लिए मजबूर कर दिया। इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यू जीलैंड को 48.4 ओवरों में 192 रनों पर ढेर कर दिया। टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी चुनी। न्यू जीलैंड ने हालांकि अच्छी शुरूआत की लेकिन टीम का मध्यक्रम एकता बिष्ट और पूनम यादव के सामने बिखर गया और टीम बड़ा स्कोर नहीं कर सकी। दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए। सुजी बेट्स (36) और सोफी डेविने (28) ने मेजबान टीम को अच्छी शुरूआत देते हुए पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े।

LEAVE A REPLY