जयपुर। एसओजी राजस्थान ने हथियार तस्करी में लिप्त एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसओजी टीम ने सवाई माधोपुर में मध्यप्रदेश के गुरुचरण सिंह की गिरफ्तारी के बाद इस गिरोह में लिप्त अन्य लोगों को भी धरा है। इनसे हथियार भी बरामद किए गए हैं। एस.ओ.जी महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि एस0ओ0जी के कानि0 महावीर व भूपेन्द्र सिंह को कुछ समय से सवाई माधोपुर क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी के संबंध में सूचना प्राप्त हो रही थी।
उन्हें मुखबिर से यह भी पता चला था कि इस क्षेत्र में हथियार तस्करी का काम मध्यप्रदेश निवासी गुरूचरण सिंह उफज़् गुरू जाति सिकलीगर पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पंचाचत भवन के पास बारिया तहसील गंधवानी जिला धार कर रहा है। गुरूचरण ने किसी सुखलाल नाम के व्यक्ति जो एक सरकारी कर्मचारी है, से एक उप सरपंच नानूराम को मारने के लिए डेढ लाख रूपये की सुपारी ली है। गुरूचरण उप सरपंच को मारने का मौका ढूंढ रहा है।
इस पर निगरानी रखी गई तो रेल्वे स्टेशन, सवाई माधोपुर के पास से अवैध हथियारों के जखीरे के साथ रामभोला पुत्र मदनलाल जाति मीणा सूरवाल, जिला सवाई माधोपुर व श्रीराम जाट निवासी गोकुलपुर सिंगोरकला, थाना बहरावंडाकला जिला सवाई माधोपुर को अरेस्ट किया गया। उनसे पिस्टल, कट्टे व कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में ये हथियार गुरुचरण से लेना बताया, जिस पर एक टीम ने दबिश देकर गुरुचरण को धरा। उससे भी पिस्टल, कारतूस व मैगजीन मिली है।