Snehlata Srivastava appointed general secretary of Lok Sabha

नयी दिल्ली । लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की सेवानिवृत अधिकारी स्नेहलता श्रीवास्तव को लोक सभा महासचिव नियुक्त किया है l लोकसभा सचिवालय की विज्ञप्ति के अनुसार, उनकी नियुक्ति 1 दिसंबर 2017 से प्रभावी होगी और उन्हें कैबिनेट सचिव स्तर का दर्जा दिया गया है । श्रीवास्तव लोक सभा और लोक सभा सचिवालय की पहली महिला महासचिव होंगी l 35 वर्ष के गहन और विविध प्रशासनिक अनुभव रखने वाली श्रीवास्तव ने केंद्र में न्याय विभाग, विधि और न्याय मंत्रालय की सचिव; वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय में विशेष एवं अपर सचिव जैसे अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है l श्रीवास्तव ने मध्य प्रदेश सरकार में संस्कृति और संसदीय कार्य विभाग की प्रधान सचिव; विद्यालय शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव; राजस्व विभाग की राहत आयुक्त; उच्च शिक्षा विभाग और तकनीकी शिक्षण और प्रशिक्षण की प्रधान सचिव जैसे वरिष्ठ पदों पर भी सेवाएं प्रदान की हैं l

LEAVE A REPLY