Smart City Mission

नयी दिल्ली : स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 60 शहरों को जारी किये गये 9860 करोड़ रूपये में से महज सात प्रतिशत या करीब 645 करोड़ रूपये का ही उपयोग हो पाया है जो शहरी मंत्रालय के लिए एक चिंता का कारण है। करीब 40 शहरों में से प्रत्येक को 196 करोड़ रूपये जारी किये गये जिसमें से अधिकतम 80.15 करोड़ रूपये अहमदाबाद ने खर्च किये। इसके बाद इंदौर (70.69 करोड़ रूपये), सूरत (43.41 करोड़ रूपये) और भोपाल (42.86 करोड़ रूपये) रहे। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों से यह बात सामने आयी है।

आंकड़ों से खुलासा हुआ कि स्वीकृत धन में अंडमान एवं निकोबार ने महज 54 लाख रूपये, रांच ने 35 लाख रूपये और औरंगाबाद ने 85 लाख रूपये ही खर्च किये। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कुछ शहरों में परियोजनाओं की ‘‘असंतोषजनक’’ प्रगति पर चिंता जतायी है।

LEAVE A REPLY