जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं कारागार विभाग मंत्री श्री टीकाराम जूली ने शनिवार को 11 जनवरी को हुई दुखद घटना की पीडिता के घर पर जाकर परिजनों से बातचीत की। जूली ने कहा कि राज्य सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। वहीं पुलिस प्रशासन मामले को सुलझाने के लिए बारिकी से एक-एक कडी जोडकर पीडिता को निष्पक्ष न्याय दिलाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि घटना से संबंधित सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर ही जांच की जा रही है।
इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री जितेन्द्र सिंह ने परिजनों से बातचीत के दौरान उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर स्तर पर पीडित परिवार के साथ खडी है। उन्होंने कहा कि इस घटना को पूरी पारदर्शिता के साथ खोलने के लिए प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार ने पीडित परिवार को संबल देने के लिए त्वरित रूप से तीन लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत कराई। मंत्री श्री जूली ने भी व्यक्तिगत रूप से आर्थिक प्रदान की है।
इस दौरान जिला कलक्टर श्री नन्नूमल पहाडिया, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्वनी गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती सरिता सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री श्रीमन मीना तथा पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण श्री अमित चौधरी तथा जिला बीसूका समिति के उपाध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा, मालाखेडा प्रधान श्रीमती वीरमती देवी, उमरैण प्रधान श्री दौलत राम जाटव सहित स्थानीय सरपंच एवं पार्षद तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।