जयपुर। शहर में आज से तीन दिन सोशल मीडिया एक्टिविस्टों के लिए खास रहने वाले हैं। मालवीय नगर स्थित पाथेय पथ पर नारद आॅडिटोरियम में वैपन भारत द्वारा सोशल मीडिया कॉन्फ्लुएंस-3 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें साइबर क्राइम, सामाजिक पत्रकारिता, राजनीति, अर्थव्यवस्था, फिल्म और रक्षा क्षेत्र से जुड़े एक्सपर्ट आएंगे। कॉन्फ्लुएंस में आज शाम 7 बजे भारत का विचार थीम पर भारत बोध विषय पर चिंतक डाॅ. मनमोहन वैद्य व फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के साथ संजय दीक्षित डॉयलाग करेंगे।
-ये होंगे मुख्य कार्यक्रम
टीम वैपन के सदस्य दिवस गौड़ ने बताया कि शनिवार दोपहर 2 बजे इनोग्रेशन सैशन को फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री एड्रेस करेंगे। इसके बाद सोशल मीडिया व पॉलिटिक्स तथा सुरक्षा पर पेरलर पैनल डिस्कशन होंगे। शनिवार को ही कंटेट राइटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग, शाॅर्ट फिल्म व वीडियो क्रियेशन, डिजीटल मीडिया व मार्केटिंग व फेस टू फेस आदि पर वर्कशॉप होगी। रात 8 बजे कल्चरल नाइट का आयोजन होगा।
-इन मुददों पर होगा डिस्कशन
पैनल डिस्कशन में हालिया चर्चित अर्बन नक्सल, मॉब लिंचिंग, असहिष्णुता, आधारित पत्रकारिता और केन्द्र सरकार की रक्षा व अर्थ नीति इत्यादि पर विस्तार से चर्चा प्रस्तावित है। पैनल डिस्कशन में आर्थिक विश्लेषक व स्तम्भ लेखक अश्विनी महाजन, मेजर सुरेंद्र पूनिया, सामाजिक कार्यकर्ता व पैनलिस्ट अंबर जैदी, स्क्रिप्ट राइटर और कवि अंशु हर्ष, डॉ. मीनल शर्मा, ब्रांड कंसल्टेंट कमलेश सोनी, सायबर सिक्योरिटी एंड लॉ एक्सपर्ट आचेन जाखड़, कार्टूनिस्ट अभिषेक तिवारी, लेखक और आइएएस अधिकारी संजय दीक्षित और टाक जर्नलिज्म के अविनाश कल्ला समेत दर्जनों जानी पहचानी हस्तियां शामिल होंगी।