नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट के जरीए देशभर में लाखों लोगों से अरबों रुपए एकत्र करने के मामले में यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़े सोशल ट्रेड डॉट बिज के संचालक अनुभव मित्तल ने पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए। एसटीएफ के मुताबिक 26 वर्षीय बीटेक अनुभव मित्तल व अन्य दो अधिकारियों ने पूछताछ में बताया कि घर बैठे मोटी कमाई और एक साल के भीतर निवेश राशि दुगनी से तिगुनी करने का झांसा देकर लोगों को फंसाते थे। कंपनी ने दावा करती थी कि एक तय पैकेज लेकर कोई भी घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकता है। इसके लिए उन्हें सिर्फ पेज पर लाइक करना होता है और कंपनी द्वारा भेजे गए लिंक को लाइक करना होता है। कंपनी की ओर से सब्सक्राइबर के स्मार्टफोन दूसरे सब्सक्राइबर के फेसबुक या ट्विटर प्रोफाइल के लिंक भेजकर उन्हें लाइक करने लिए कहा जाता था। इस कार्य के लिए एक फेक सर्वर बनाया गया था। कंपनी की ओर जो ऑफर दिए गए उसके अनुसार हर लाइक पर 5 रुपए इन्वेस्टर्स को देने की बात कही गई थी। 5700 रुपए की राशि देकर कोई भी इसका सदस्य बन सकता था। फिर उसे दो लोगों को अपने साथ जोडऩा होता था। इसके बाद कंपनी उसे लिंक भेजने लगती थी। कंपनी ने इसके लिए अलग-अलग प्लान भी बना रखे थे। यूजर्स को प्रत्येक दिन 25, 50, 75 और 125 ऑन लाइन लिंक भेजती थी। इसके लिए क्रमश: 5,750, 11,500, 28,750 और 57,500 के ऑफर दिए गए। यूजर यदि 125 लाइक का प्लान लेता तो वह रोज 625 रुपए कमा सकता था।
-यूं आया पकड़ में मामला
एसटीएफ के एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि कंपनी ऑफिस में छापा मारा तो 250 पासपोर्ट, फर्जीवाड़े और कुछ इन्वेस्टर्स को ऑस्ट्रेलिया ट्रिप पर भेजने के कागज मिले। कंपनी के कई बैंक खातों में कम वक्त में बड़ी रकम जमा कराई गई। इसके बाद दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर हुए। कंपनी ने अपना मुख्यालय नोएडा में बना रखा था। यहीं से अनुभव मित्तल ने अपनी कारगुजारी के जरिए 7 लाख लोगों से 3700 करोड़ रुपए वसूले। पुलिस ने ऑनलाइन जानकारी जुटाई तो कंपनी के खिलाफ हजारों शिकायत पहले से पेंडिंग मिलीं। कुछ लोगों ने इस मामले में सूरजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां जांच के बाद कंपनी निदेशक अनुभव मित्तल, सीईओ श्रीधर और टेक्निकल हेड महेश दयाल को गिरफ्तार कर लिया गया। ये तीनों आरोपी विदेश भागने की फिराक में थे। कंपनी के 4 प्राइवेट बैंकों में 12 अकाउंट हैं। जिनमें 500 करोड़ से ज्यादा की रकम जमा है। एसटीएफ कंपनी की बैलेंस शीट, इन्वेस्टर्स की डिटेल और उन खातों की जांच कर रही है जिनमें पैसे ट्रांसफर किए गए।
-बर्थ-डे पार्टी पर आई लियोनी-अमीषा
अनुभव मित्तल हाईप्रोफाइल लाइफ स्टाइल जीने में विश्वास करता था। वह महंगी कारें रखता था। अपने जन्मदिन की पार्टी पर अभिनेत्री सनी लियोनी और अमीषा पटेल को बुलाया। फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर मित्तल लोगों को कंपनी का सदस्य बनने और आसान कमाई के लिए लालच देता था।