– भाग सिंह
जयपुर। ठाले क्यों बैठे हो। 57 सौ रुपए का इंतजाम कर लो, घर बैठे कमाओ पैसे। जितने ज्यादा लगाओ उतना ही कमाओ। मात्र घंटे-दो घंटे में एक सौ से बारह सौ रुपए तक कमा सकते हो। काम भी कोई खास नहीं है। बस लेपटॉप-कम्प्यूटर पर कंपनी की वेबसाइट पर लाइक करने हैं। यह देखों मेरी बैंक की बैलेंस शीट, हर महीने लाखों रुपए आ रहे हैं। डेढ़ साल में पचास लाख रुपए कमा चुका हैं। हजारों लोग इस बिजनेस से जुड़े हुए हैं। तुम भी ज्वाइन करो और दूसरो को भी ज्वाइन कराओ। इसमें भी मोटा कमीशन मिलता है, प्रत्येक नए सदस्य को जोडऩे पर। कुछ इस तरह के सपने दिखाकर सोशल ट्रेड कंपनी अब्लेज इन्फ्रो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्ताधर्ता और एक्टिव सदस्य लोगों को झांसा देते थे। बहुत से झांसे में आकर कंपनी में हजारों-लाखों का निवेश भी कर चुके हैं। लेकिन दो दिन से ऐसे निवेशकों और उनके परिवार वालों के मुंह लटके हुए हैं। अब्लेज इन्फ ो सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक अनुभव मित्तल की गिरफ्तारी हुई है, तब से राजस्थान ही नहीं पूरे उत्तर भारत के लाखों निवेशकों की धड़कन ऊपर-नीचे हो रही है। हालांकि कंपनी के एक्टिव एजेन्ट इसे गलत ठहरा रहे हैं और कंपनी संचालक और कंपनी के काम को सही ठहराते हुए निवेशकों को पैसा नहीं डूबने का भरोसा दिला रहे हैं। हालांकि मीडिया में खबरें प्रसारित होने और सोशल मीडिया पर वायरल होने से निवेशक डरे-सहमे हैं और एजेन्टों से लगाए राशि की डिमाण्ड करने लगे हैं। निवेशकों के तेवर देख वहुत से एजेन्टों ने फोन बंद कर लिए हैं और घरों से गायब भी हो गए हैं। वे हजारों लोग रोना ज्यादा पीट रहे हैं, जिन्होंने दो-तीन महीने पहले कंपनी में हजारों-लाखों का निवेश किया है और अभी तक ज्यादा राशि भी नहीं आई है। हालांकि बहुत से ऐसे भी लोग थे, जो राजस्थान के चर्चित गोल्ड सुक, आरसीएम, आरएमपी जैसे कई एमएलएम कंपनियों की ठगी को देख चुके थे, वे इनके झांसे में नहीं आए और कंपनी में निवेश नहीं किया।
– 57 हजार की तीन आईडी लगाई है, एक आईडी जितना भी पैसा नहीं आया
कंपनी एजेंटों के झांसे में आकर जयपुर के झोटवाड़ा निवासी वीरेन्द्र सिंह शेखावत (बदला हुआ नाम) ने बताया कि मेरे एक मित्र ने इस कंपनी के बिजनेस के बारे में बताते हुए कहा कि निवेश राशि दो से तीन गुणा हो जाएगी। मित्र ने बैंक डिटेल दिखाते हुए कंपनी की तरफ से लाखों रुपए की जानकारी बताई। विश्वास में आकर मैंने 57-57 हजार रुपए की तीन आईडी ले ली। इसके लिए एक लाख रुपए ब्याज पर उधार भी लिए। दो महीने पहले मैंने पैसा लगाया था। अब कंपनी मालिक ही गिरफ्तार होने की खबर ने होश उड़ा दिए। मुझे तो एक आईडी की राशि भी नहीं मिल पाई। अब वो मित्र भी कोई जवाब नहीं दे रहा है कि पैसा कैसे आएगा। अब ब्याज कैसे चुकाऊंगा, यह चिंता सता रही है। यह वीरेन्द्र सिंह की कहानी नहीं है, बल्कि जयपुर, बीकानेर, सीकर समेत पूरे राजस्थान और उत्तर भारत में झांसे देकर निवेश कराए हजारों-लाखों लोगों की कहानी है। उनके आरोप है कि जिन्होंने कंपनी से जोड़ा वो तो लाखों कमा चुके हैं। जो नए ग्राहक जुड़े हैं, उन्हें ना तो लाइक के पैसे मिले और ना ही निवेश राशि मिलने की उम्मीद दिख रही है। कुछ का यह भी कहना है कि अगर कंपनी ने पैसे नहीं लौटाए तो कंपनी और एजेन्टों के खिलाफ मामला दर्ज करवाएंगे।
-अमीर बनने का सपना धरा रह गया
पेशे से छात्र और जल्द अमीर बनने का सपना पाले वैशाली नगर निवासी रोहित कुमार शर्मा (बदला हुआ नाम) ने बचा हुआ जेब खर्च और इधर-उधर से जुटाई गई राशि से सोशल ट्रेड का काम चुना। रोहित ने 28-28 हजार रुपए की राशि से तीन आइडिया लगाई। रोहित ने बताया कि इन आइडियों पर जो पैकेज मिला। उससे काम चालू हो गया। हर सप्ताह बैंक खाते में राशि आने लगी। जिससे सपने पूरे होते नजर आने लगे। सोचा कि पैसा इकट्ठा होगा तो नई कार ले लूंगा। लेकिन कार तो दूर अब तो बाईक का सपना भी अधूरा ही रह गया। जिन से रुपया लिया उनको लौटाऊंगा कैसे।
-अब क्या जवाब दूंगा
चौमूं निवासी सत्येन्द्र सांखला (बदला हुआ नाम) अब इस सोच में डूबे है कि सोशल टे्रड से जुड़कर कुछ वित्तीय लाभ कमाया। उसके जरीए संगे संबंधियों सहित अन्य लोगों को साथ जोड़ा। हाल ही मोटी राशि वाली करीब 30 नई आइडिया कंपनी में लगवाई। कंपनी ने शीघ्र ही उन्हें जनरेट कर काम शुरू करने की बात कही। लेकिन कंपनी की धोखाधड़ी ने मुझे चिंतित कर दिया है। अब उन लोगों को क्या जवाब दूंगा। जिनसे पैसा लेकर काम शुरू करने की बात कही। गुरुवार की शाम से ही फोन पर फोन आ रहे हैं। जवाब देना भी भारी पड़ रहा है। मेरा खुद का लगाया हुआ। जो अभी पूरी तरह से नहीं निकल पाया है। सोशल ट्रेड ने तो मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा। लोग मुझ पर मुकदमा न दर्ज करा दें। यही चिंता खाए जा रही है। कंपनी का फोन रिसीव नहीं हो रहा है तो जिन लोगों ने मुझे इस काम से जोड़ा वे खुद निरुत्तर बने हुए हैं। सोशल ट्रेड से जल्द रुपया कमाकर दौलतमंद बनने का यह ख्वाब अब लोगों के लिए नई मुसीबत बन गया है। जिन्होंने भारी रकम इस व्यापार में लगाई। कंपनी उससे तो कंपनी अरबपति की श्रेणी में आ गई। लेकिन लोगों के एक बार फिर ठगे होने के साथ ही फटे हाल होने की स्थिति आ गई। बरहाल कंपनी निदेशक अनुभव मित्तल व उसके दो अन्य अधिकारी यूपी एसटीएफ की गिरफ्त में है। पुलिस घोटाले की परतें खोलने के लिए पूछताछ करने में जुटी है। जिससे अब जल्द ही नए खुलासे सामने आने को है।