जयपुर। मानव सेवा को सर्वोच्य मानने वाली जयपुर की समाज सेविका अनिला कोठारी को सामाजिक सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए श्डॉण् बीण् आरण् अम्बेडकर अवॉर्ड-2018श् से सम्मानित किया गया। शनिवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में डॉण् बीण् आरण् अम्बेडकर अवॉर्ड-2018 समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में श्रीमती अनिला कोठारी की ओर से किए जा रहे कार्यों की प्रषंसा करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया।
राष्ट्रीय स्तर के इस समारोह के षिक्षा, चिकित्सा, कला और खेल जगत में श्रेष्ठ कार्य कर रहें व्यक्तित्व को अवॉर्ड देकर उन्हें नवाजा गया। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र की वरिष्ठ उपाध्यक्षा और कैंसर केयर की अध्यक्षा अनिला कोठारी कैंसर चिकित्सा के क्षेत्र में कई उल्लेखनिय कार्य कर रही हैं। इसके लिए उन्हें 2007 में राज्यपाल प्रतिभा पाटिल, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई बार पुरस्कृत किया जा चुका है। अनिला कोठारी का मानना है कि मानव सेवा ही सबसे बडा कर्म है जिसें हर व्यक्ति को करना चाहिए।
कैंसर केयर संस्था के माध्यम में अनिला कोठारी कैंसर रोग के बचाव और उपचार की दिषा में कई प्रषंसनिय कार्य कर रही है। जिसमें कैंसर जागरूकता, कैंसर जांच एवं निदान कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों को निषुल्क कैंसर चिकित्सा उपलब्ध करवाना शामिल है। बाल कैंसर रोगियों के दुख को कम करने और उनके चहरे पर मुस्कान लाने के लिए वह अब तक करीब 3500 बाल कैंसर रोगियों की ख्वाहिषों को पूरा कर चुकी है।