जयपुर। एसओजी ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एसएससी परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया है। इस मामले में एसओजी ने चार लोगों को धरा है। गिरोह में कई ओर लोग भी सक्रिय है, जिन्हें एसओजी पकड़ने में लगी हुई है। एसएससी की यह परीक्षा रविवार को हुई थी।
एसओजी राजस्थान को सूचना मिली थी कि एक गिरोह एसएससी परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों से संपर्क करके उन्हें पास करवाने की गारंटी दे रहा था। परीक्षार्थी की जगह पर गिरोह के सदस्य परीक्षा देते थे। गिरोह ने परीक्षा में कुछ लोगों को परीक्षार्थियों की जगह पर बिठाया था। एसओजी ने अवनीश, विनीत, प्रमोद यादव समेत एक अन्य को गिरफ्तार किया है। इनके बयानों के आधार पर फर्जी परीक्षार्थियों व गिरोह सदस्यों की धरपकड़ की जा रही है। गिरोह के लोग मोटा पैसा लेकर परीक्षार्थियों की जगह दूसरे लोगों को बैठाते थे। इनकी सेंटर संचालकों से भी संपर्क होते हैं। एसओजी सभी पहलुओं पर पडताल कर रही है।